Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 102:2 - नवीन हिंदी बाइबल

2 मेरे संकट के दिन अपना मुख मुझसे न छिपा। अपना कान मेरी ओर लगा; जब मैं पुकारूँ, तो मुझे शीघ्र उत्तर दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 यहोवा जब मैं विपत्ति में होऊँ मुझ से मुख मत मोड़। जब मैं सहायता पाने को पुकारूँ तू मेरी सुन ले, मुझे शीघ्र उत्तर दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 मेरे संकट के दिन अपना मुख मुझ से न छिपा ले; अपना कान मेरी ओर लगा; जिस समय मैं पुकारूं, उसी समय फुर्ती से मेरी सुन ले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 मेरे संकट के दिन अपना मुख मुझ से न छिपा! अपने कान मेरी ओर कर; जिस समय मैं पुकारूं, मुझे अविलम्‍ब उत्तर दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 मेरे संकट के दिन अपना मुख मुझ से न छिपा ले; अपना कान मेरी ओर लगा; जिस समय मैं पुकारूँ, उसी समय फुर्ती से मेरी सुन ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 मेरी पीड़ा के समय मुझसे अपना मुखमंडल छिपा न लीजिए. जब मैं पुकारूं. अपने कान मेरी ओर कीजिए; मुझे शीघ्र उत्तर दीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 102:2
21 क्रॉस रेफरेंस  

तू मुख फेर लेता है और वे घबरा जाते हैं; तू उनकी साँस ले लेता है और उनके प्राण निकल जाते हैं, और वे मिट्टी में मिल जाते हैं।


हे यहोवा, कब तक? क्या तू सदा तक मुझे भूला रहेगा? तू कब तक अपना मुँह मुझसे छिपाए रहेगा?


हे यहोवा, मुझे शीघ्र उत्तर दे, क्योंकि मेरा प्राण निकलने ही पर है। मुझसे अपना मुँह न छिपा, ऐसा न हो कि मैं कब्र में पड़े हुओं के समान हो जाऊँ।


हे यहोवा, उचित पक्ष को सुन, मेरी पुकार पर ध्यान दे; मेरी प्रार्थना पर कान लगा, जो कपटी होंठों से नहीं निकलती।


परंतु हे यहोवा, तू दूर न रह! हे मेरे बल, मेरी सहायता के लिए शीघ्र आ!


अपना मुख मुझसे न छिपा। क्रोध में आकर अपने सेवक को दूर न हटा; तू तो मेरा सहायक रहा है। हे मेरे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर, मुझे न त्याग और न मुझे छोड़।


अपना कान मेरी ओर लगा; मुझे तुरंत छुड़ा ले! तू मेरे लिए शरण की चट्टान और मुझे बचाने के लिए दृढ़ गढ़ बन!


हे यहोवा, कृपा करके मुझे छुड़ा ले! हे यहोवा, मेरी सहायता के लिए शीघ्र आ!


अपने दास से अपना मुँह न मोड़; क्योंकि मैं संकट में हूँ, फुर्ती से मुझे उत्तर दे।


हे परमेश्‍वर, मुझे छुड़ाने के लिए, हे यहोवा, मेरी सहायता करने के लिए शीघ्र आ!


अपनी धार्मिकता के कारण मुझे छुड़ा और मेरा उद्धार कर; अपने कान मेरी ओर लगा और मुझे बचा ले।


जब बहुत दिन बीत गए तो मिस्र का राजा मर गया, और इस्राएली अपने दासत्व के कारण आहें भरते हुए पुकार उठे; और दासत्व से छुटकारा पाने की उनकी दुहाई परमेश्‍वर तक पहुँची।


परमेश्‍वर ने उनका कराहना सुना और अपनी उस वाचा को स्मरण किया जो उसने अब्राहम, इसहाक, और याकूब के साथ बाँधी थी।


तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े हो जो मनुष्य के सहने से बाहर है। परमेश्‍वर विश्‍वासयोग्य है और वह तुम्हें सामर्थ्य से बाहर परीक्षा में पड़ने नहीं देगा, बल्कि परीक्षा के साथ-साथ बचने का उपाय भी करेगा कि तुम उसे सह सको।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों