प्रेरितों के काम 7:32 - नवीन हिंदी बाइबल32 मैं तेरे पूर्वजों का परमेश्वर हूँ, अब्राहम और इसहाक और याकूब का परमेश्वर। मूसा काँप उठा और देखने का साहस भी न कर सका। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल32 ‘मैं तेरे पूर्वजों का परमेश्वर हूँ, इब्राहीम का, इसहाक का और याकूब का परमेश्वर हूँ।’ भय से काँपते हुए मूसा कुछ देखने का साहस नहीं कर पा रहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 कि मैं तेरे बाप दादों, इब्राहीम, इसहाक और याकूब का परमेश्वर हूं: तब तो मूसा कांप उठा, यहां तक कि उसे देखने का हियाव न रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 ‘मैं तेरे पूर्वजों का परमेश्वर हूँ − अब्राहम, इसहाक तथा याकूब का परमेश्वर।’ मूसा डर के मारे काँप उठे। उन्हें फिर देखने का साहस नहीं हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 ‘मैं तेरे बापदादों, अब्राहम, इसहाक और याकूब का परमेश्वर हूँ,’ तब तो मूसा काँप उठा, यहाँ तक कि उसे देखने का हियाव न रहा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल32 ‘मैं तुम्हारे पूर्वजों के पिता अर्थात् अब्राहाम, यित्सहाक तथा याकोब का परमेश्वर हूं.’ मोशेह भय से कांपने लगे और ऊपर आंख उठाने का साहस न कर सके. अध्याय देखें |