प्रेरितों के काम 7:27 - नवीन हिंदी बाइबल27 परंतु जो अपने पड़ोसी को मार रहा था उसने मूसा को धक्का देकर कहा : तुझे किसने हम पर प्रधान और न्यायी ठहराया है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 किन्तु उस व्यक्ति ने जो अपने पड़ोसी के साथ झगड़ रहा था, मूसा को धक्का मारते हुए कहा, ‘तुझे हमारा शासक और न्यायकर्ता किसने बनाया? अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 परन्तु जो अपने पड़ोसी पर अन्याय कर रहा था, उस ने उसे यह कहकर हटा दिया, कि तुझे किस ने हम पर हाकिम और न्यायी ठहराया है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 जो व्यक्ति अपने पड़ोसी के साथ अन्याय कर रहा था, उसने मूसा को एक ओर ढकेल दिया और कहा, ‘किसने तुम को हमारा शासक और न्यायकर्ता नियुक्त किया है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 परन्तु जो अपने पड़ोसी पर अन्याय कर रहा था, उसने उसे यह कहकर हटा दिया, ‘तुझे किसने हम पर हाकिम और न्यायी ठहराया है? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 “उस अन्याय करनेवाले इस्राएली ने मोशेह को धक्का देते हुए कहा, ‘किसने तुम्हें हम पर राजा और न्याय करनेवाला ठहराया है? अध्याय देखें |