प्रेरितों के काम 27:13 - नवीन हिंदी बाइबल13 जब दक्षिणी हवा धीरे-धीरे बहने लगी, तो उन्होंने यह सोचकर लंगर उठाया कि उनका उद्देश्य पूरा हो गया है और वे क्रेते के पास से किनारे-किनारे जाने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 जब दक्षिणी पवन हौले-हौले बहने लगा तो उन्होंने सोचा कि जैसा उन्होंने चाहा था, वैसा उन्हें मिल गया है। सो उन्होंने लंगर उठा लिया और क्रीत के किनारे-किनारे जहाज़ बढ़ाने लगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 जब कुछ कुछ दक्खिनी हवा बहने लगी, तो यह समझकर कि हमारा मतलब पूरा हो गया, लंगर उठाया और किनारा धरे हुए क्रेते के पास से जाने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 जब दक्षिणी हवा मन्द-मन्द बहने लगी, तो वे समझे कि हमारा काम बन गया है। उन्होंने लंगर उठाया और क्रेते के समीप से गुजरने का प्रयत्न किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 जब कुछ–कुछ दक्षिणी हवा बहने लगी, तो यह समझकर कि हमारा अभिप्राय पूरा हो गया, लंगर उठाया और किनारा धरे हुए क्रेते के पास से जाने लगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 जब सामान्य दक्षिण वायु बहने लगी, उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो गई है. इसलिये उन्होंने लंगर उठा लिया और क्रेते द्वीप के किनारे समुद्र से होते हुए आगे बढ़े. अध्याय देखें |