Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 23:34 - नवीन हिंदी बाइबल

34 उसने पत्र पढ़कर पूछा कि वह किस प्रांत का है, और यह जानकर कि वह किलिकिया का है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 राज्यपाल ने पत्र पढ़ा और पौलुस से पूछा कि वह किस प्रदेश का निवासी है। जब उसे पता चला कि वह किलिकिया का रहने वाला है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 उस ने पढ़कर पूछा यह किस देश का है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 राज्‍यपाल ने पत्र पढ़ कर पौलुस से पूछा कि वह किस प्रदेश के हैं। यह जान कर कि वह किलिकिया के हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 उसने चिट्ठी पढ़कर पूछा, “यह किस प्रान्त का है?” और जब जान लिया कि किलिकिया का है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 पत्र पढ़कर राज्यपाल ने पौलॉस से प्रश्न किया कि वह किस प्रदेश के हैं. यह मालूम होने पर कि वह किलिकिया प्रदेश के हैं

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 23:34
9 क्रॉस रेफरेंस  

यह सुनकर पिलातुस ने पूछा कि क्या यह मनुष्य गलीली है,


और सीरिया तथा किलिकिया से होता हुआ कलीसियाओं को दृढ़ करता गया।


पौलुस ने कहा, “मैं तो एक यहूदी मनुष्य हूँ, और किलिकिया के प्रसिद्ध नगर तरसुस का निवासी हूँ। मैं तुझसे विनती करता हूँ, मुझे लोगों से बात करने की अनुमति दे।”


उस प्रांत में पहुँचने के तीन दिन बाद फेस्तुस कैसरिया से यरूशलेम को गया।


तब कुछ जो लिबिरतीन नामक आराधनालय के थे और कुरेनी और सिकंदरिया से थे, और कुछ जो किलिकिया और आसिया के थे, उठ खड़े हुए और स्तिफनुस से वाद-विवाद करने लगे,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों