प्रेरितों के काम 23:16 - नवीन हिंदी बाइबल16 जब पौलुस के भांजे ने सुना कि वे उसकी घात में हैं तो वह छावनी में पहुँचा और भीतर जाकर पौलुस को यह बात बता दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 किन्तु पौलुस के भाँन्जे को इस षड्यन्त्र की भनक लग गयी थी, सो वह छावनी में जा पहुँचा और पौलुस को सब कुछ बता दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 और पौलुस के भांजे न सुना, कि वे उस की घात में हैं, तो गढ़ में जाकर पौलुस को सन्देश दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 लेकिन पौलुस के भानजे ने इस घात के विषय में सुना। वह किले में पहुंचा और भीतर जा कर पौलुस को इसकी सूचना दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 पौलुस के भांजे ने सुना कि वे उसकी घात में हैं, तो गढ़ में जाकर पौलुस को सन्देश दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 पौलॉस के भांजे ने इस मार डालने के विषय में सुन लिया. उसने सेना घर में जाकर पौलॉस को इसकी सूचना दे दी. अध्याय देखें |