प्रेरितों के काम 19:25 - नवीन हिंदी बाइबल25 उसने उन्हें और इसी प्रकार के कार्य करनेवालों को इकट्ठा करके कहा, “हे पुरुषो, तुम जानते हो कि इसी काम के कारण हम धन-संपन्न हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 उसने उन्हें और इस काम से जुड़े हुए दूसरे कारीगरों को इकट्ठा किया और कहा, “देखो लोगो, तुम जानते हो कि इस काम से हमें एक अच्छी आमदनी होती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 उस ने उन को, और, और ऐसी वस्तुओं के कारीगरों को इकट्ठे करके कहा; हे मनुष्यो, तुम जानते हो, कि इस काम में हमें कितना धन मिलता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 उसने इन कारीगरों तथा इस व्यवसाय के अन्य मजदूरों को एकत्र कर कहा, “भाइयो! आप लोग जानते हैं कि इस व्यवसाय से हमें कितनी आमदनी होती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 उसने उनको और ऐसी ही वस्तुओं के कारीगरों को इकट्ठा करके कहा, “हे मनुष्यो, तुम जानते हो कि इस काम से हमें कितना धन मिलता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 उसने इन्हें तथा इसी प्रकार के काम करनेवाले सब कारीगरों को इकट्ठा कर उनसे कहा, “भाइयो, यह तो आप समझते ही हैं कि हमारी बढ़ोतरी का आधार यही काम है. अध्याय देखें |