Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 19:11 - नवीन हिंदी बाइबल

11 परमेश्‍वर पौलुस के हाथों से सामर्थ्य के असाधारण कार्य करता रहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 परमेश्वर पौलुस के हाथों अनहोने आश्चर्य कर्म कर रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और परमेश्वर पौलुस के हाथों से सामर्थ के अनोखे काम दिखाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 परमेश्‍वर ने पौलुस द्वारा अलौकिक सामर्थ्य के कार्य किये;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 परमेश्‍वर पौलुस के हाथों से सामर्थ्य के अनोखे काम दिखाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 परमेश्वर ने पौलॉस के द्वारा असाधारण चमत्कार दिखाए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 19:11
10 क्रॉस रेफरेंस  

“मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, जो मुझ पर विश्‍वास करता है, वह भी उन कार्यों को करेगा जिन्हें मैं करता हूँ, बल्कि इनसे भी बड़े कार्य करेगा, क्योंकि मैं पिता के पास जाता हूँ;


वे वहाँ लंबे समय तक रहे और निर्भीकता से प्रभु के विषय में प्रचार करते रहे; और प्रभु उनके हाथों से चिह्‍न दिखाकर और अद्भुत कार्य करवाकर अपने अनुग्रह के वचन की साक्षी देता रहा।


तब सारी मंडली चुप हो गई और बरनाबास और पौलुस से उन चिह्‍नों और अद्भुत कार्यों का विवरण सुनने लगी जो परमेश्‍वर ने उनके द्वारा गैरयहूदियों के बीच दिखाए थे।


ऐसा वह बहुत दिन तक करती रही। तब पौलुस दुःखी होकर मुड़ा और उस आत्मा से कहा, “मैं तुझे यीशु मसीह के नाम से आज्ञा देता हूँ, उसमें से निकल जा!” और वह उसी घड़ी निकल गई।


प्रेरितों के हाथों के द्वारा बहुत से चिह्‍न और अद्भुत कार्य लोगों के मध्य किए जा रहे थे; (और सब एक मन होकर सुलैमान के ओसारे में इकट्ठे होते थे।


स्वयं उस शमौन ने भी विश्‍वास किया, और बपतिस्मा लेकर फिलिप्पुस के साथ रहने लगा; वह चिह्‍नों और सामर्थ्य के बड़े-बड़े कार्यों को होते देखकर चकित होता था।


अतः जो तुम्हें आत्मा प्रदान करता है और तुममें सामर्थ्य के कार्य करता है, क्या वह व्यवस्था के कार्यों से ऐसा करता है या तुम्हारे विश्‍वास सहित सुनने से?


परमेश्‍वर ने भी अपनी इच्छा के अनुसार चिह्‍नों, और अद्भुत कार्यों, और विभिन्‍न‍ प्रकार के सामर्थ्य के कार्यों, और पवित्र आत्मा के वरदानों को बाँटने के द्वारा इसकी साक्षी दी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों