प्रेरितों के काम 14:9 - नवीन हिंदी बाइबल9 वह पौलुस को बातें करते हुए सुन रहा था। पौलुस ने उसकी ओर दृष्टि गड़ाई और यह देखकर कि उसमें अच्छा होने का विश्वास है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 इस व्यक्ति ने पौलुस को बोलते हुए सुना था। पौलुस ने उस पर दृष्टि गड़ाई और देखा कि अच्छा हो जाने का विश्वास उसमें है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 वह पौलुस को बातें करते सुन रहा था और इस ने उस की ओर टकटकी लगाकर देखा कि इस को चंगा हो जाने का विश्वास है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 वह पौलुस का प्रवचन सुन रहा था। तब पौलुस ने उस पर दृष्टि गड़ायी और उस में स्वस्थ हो जाने योग्य विश्वास देख कर अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 वह पौलुस को बातें करते सुन रहा था। पौलुस ने उसकी ओर टकटकी लगाकर देखा कि उसे चंगा हो जाने का विश्वास है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 वह पौलॉस का प्रवचन सुन रहा था. पौलॉस उसको ध्यान से देख रहा था और यह पाकर कि उसमें स्वस्थ होने का विश्वास है. अध्याय देखें |