प्रेरितों के काम 11:14 - नवीन हिंदी बाइबल14 वह तुझे ऐसी बातें बताएगा जिनके द्वारा तू और तेरा सारा घराना उद्धार पाएगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 वह तुझे वचन सुनायेगा जिससे तेरा और तेरे परिवार का उद्धार होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 वह तुम से ऐसी बातें कहेगा, जिन के द्वारा तू और तेरा सारा घराना उद्धार पाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 वह जो उपदेश देंगे, उसके द्वारा आप को और आपके सारे परिवार को मुक्ति प्राप्त होगी।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 वह तुम से ऐसी बातें कहेगा, जिनके द्वारा तू और तेरा सारा घराना उद्धार पाएगा।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 जो उन्हें वह संदेश देंगे जिसके द्वारा उसका तथा उसके सारे परिवार को उद्धार प्राप्त होगा. अध्याय देखें |