प्रेरितों के काम 10:35 - नवीन हिंदी बाइबल35 बल्कि प्रत्येक जाति में जो उसका भय मानता और धार्मिकता के कार्य करता है, वह उसे ग्रहणयोग्य होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 बल्कि हर जाति का कोई भी ऐसा व्यक्ति जो उससे डरता है और नेक काम करता है, वह उसे स्वीकार करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 अब मुझे निश्चय हुआ, कि परमेश्वर किसी का पक्ष नहीं करता, वरन हर जाति में जो उस से डरता और धर्म के काम करता है, वह उसे भाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 मनुष्य किसी भी जाति का क्यों न हो, यदि वह परमेश्वर की भक्ति करता और धर्माचरण करता है, तो वह परमेश्वर का कृपापात्र बन जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 वरन् हर जाति में जो उससे डरता और धर्म के काम करता है, वह उसे भाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 हर एक जनता में उस व्यक्ति को परमेश्वर अंगीकार करता है, जो परमेश्वर में श्रद्धा रखता तथा वही करता है जो सही है. अध्याय देखें |