प्रेरितों के काम 1:9 - नवीन हिंदी बाइबल9 ये बातें कहकर यीशु उनके देखते ही देखते ऊपर उठा लिया गया, और बादल ने उसे उनकी आँखों से छिपा लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 इतना कहने के बाद उनके देखते देखते उसे स्वर्ग में ऊपर उठा लिया गया और फिर एक बादल ने उसे उनकी आँखों से ओझल कर दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 यह कहकर वह उन के देखते देखते ऊपर उठा लिया गया; और बादल ने उसे उन की आंखों से छिपा लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 इतना कहने के पश्चात् येशु उनके देखते-देखते ऊपर उठा लिये गये और एक बादल ने उन्हें शिष्यों की आँखों से ओझल कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 यह कहकर वह उन के देखते–देखते ऊपर उठा लिया गया, और बादल ने उसे उनकी आँखों से छिपा लिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 इस वक्तव्य के पूरा होते ही प्रेरितों के देखते-देखते मसीह येशु स्वर्ग में स्वीकार कर लिए गए तथा एक बादल ने उन्हें उनकी दृष्टि से ओझल कर दिया. अध्याय देखें |