Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 1:17 - नवीन हिंदी बाइबल

17 वह हमारे साथ गिना जाता था और इस सेवाकार्य में सहभागी था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 क्योंकि वह तो हम में गिना गया, और इस सेवकाई में सहभागी हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 वह हम लोगों में गिना जाता था और धर्मसेवा में हमारा संभागी ठहराया गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 क्योंकि वह तो हम में गिना गया, और इस सेवकाई में सहभागी हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 वह हममें से एक तथा सेवा के कार्य में सहभागी था.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 1:17
13 क्रॉस रेफरेंस  

कि वह इस सेवा और प्रेरिताई का पद ले, जिससे फिरकर यहूदा अपने स्थान को चला गया।”


तब पौलुस ने उनको नमस्कार किया और जो कुछ परमेश्‍वर ने उसकी सेवा के द्वारा गैरयहूदियों के बीच किया था, एक-एक करके बताने लगा।


परंतु मैं अपने प्राण को अपने लिए मूल्यवान नहीं समझता, बल्कि यह कि मैं अपनी दौड़ को और उस सेवा को पूरा करूँ जो मुझे प्रभु यीशु से मिली है, अर्थात् मैं परमेश्‍वर के अनुग्रह के सुसमाचार की दृढ़तापूर्वक साक्षी दूँ।


जब मैंउनके साथ था, तो तेरे उस नाम के द्वारा, जो तूने मुझे दिया है, उनकी रक्षा करता था। मैंने उनकी रखवाली की और उनमें से विनाश के पुत्र को छोड़ कोई भी नाश नहीं हुआ, इसलिए कि पवित्रशास्‍त्र का लेख पूरा हो।


और यहूदा इस्करियोती जिसने उसको पकड़वा भी दिया।


यह सब परमेश्‍वर की ओर से हुआ है, जिसने मसीह के द्वारा अपने साथ हमारा मेल-मिलाप कर लिया, और हमें मेल-मिलाप की सेवा सौंप दी है;


इसलिए जब हम पर ऐसी दया हुई कि हमें यह सेवा मिली, तो हम निराश नहीं होते।


जब बरनाबास और शाऊल अपनी सेवा पूरी करके यरूशलेम से लौटे, तो यूहन्‍ना को जो मरकुस भी कहलाता है, साथ ले आए।


अभी वह यह कह ही रहा था कि देखो, एक भीड़ आई, और उन बारहों में से एक जो यहूदा कहलाता था, उनके आगे-आगे चल रहा था, और वह यीशु को चूमने के लिए उसके पास आया।


याकूब का पुत्र यहूदा और यहूदा इस्करियोती जो विश्‍वासघाती निकला।


शमौन कनानी, और यहूदा इस्करियोती जिसने यीशु को पकड़वा भी दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों