प्रकाशितवाक्य 9:21 - नवीन हिंदी बाइबल21 उन्होंने न अपने हत्या के कार्यों से, न जादू-टोनों से, न व्यभिचार से और न ही चोरी से पश्चात्ताप किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 उन्होंने अपने द्वारा की गई हत्याओं, जादू टोनों, व्यभिचारों अथवा चोरी-चकारी करने से मन न फिराया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 और जो खून, और टोना, और व्यभिचार, और चोरियां, उन्होंने की थीं, उन से मन न फिराया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 उन्होंने अपने हत्याकाण्डों, अपने जादू-टोनों, अपने व्यभिचार और अपनी चोरियों के लिए भी पश्चात्ताप नहीं किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 और जो खून, और टोना, और व्यभिचार, और चोरी उन्होंने की थी, उनसे मन न फिराया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 और न ही उन्होंने हत्या, जादू-टोना, लैंगिक व्यभिचार तथा चोरी करना छोड़ा. अध्याय देखें |