प्रकाशितवाक्य 9:13 - नवीन हिंदी बाइबल13 छठे स्वर्गदूत ने जब तुरही फूँकी, तो मैंने परमेश्वर के सामने रखी सोने की वेदी के चार सींगों में से एक आवाज़ सुनी, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 फिर छठे स्वर्गदूत ने जैसे ही अपनी तुरही फूँकी, वैसे ही मैंने परमेश्वर के सामने एक सुनहरी वेदी देखी, उसके चार सींगों से आती हुई एक ध्वनि सुनी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और जब छठवें स्वर्गदूत ने तुरही फूंकी तो जो सोने की वेदी परमेश्वर के साम्हने है उसके सींगो में से मैं ने ऐसा शब्द सुना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 छठे स्वर्गदूत ने तुरही बजायी। इस पर परमेश्वर के सम्मुख अवस्थित स्वर्ण वेदी के चार कोनों में से एक वाणी सुनाई पड़ी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 जब छठवें स्वर्गदूत ने तुरही फूँकी तो सोने की वेदी जो परमेश्वर के सामने है उसके सींगों में से मैं ने ऐसा शब्द सुना, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 जब छठे स्वर्गदूत ने तुरही फूंकी तो मैंने परमेश्वर के सामने स्थापित सोने की वेदी के चारों सींगों से आता हुआ एक शब्द सुना, अध्याय देखें |