Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रकाशितवाक्य 3:6 - नवीन हिंदी बाइबल

6 “जिसके पास कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 जिसके पास कान है, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 जिस के कान हों, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 जिसके कान हों, वह सुन ले कि कलीसियाओं से पवित्र आत्मा का कहना क्या है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रकाशितवाक्य 3:6
8 क्रॉस रेफरेंस  

जिसके पासकान हों, वह सुन ले।


जिसके पासकान हों, वह सुन ले।”


यदि किसी के पास सुनने के लिए कान हों, तो वह सुन ले।”


[यदि किसी के पास सुनने के लिए कान हैं, तो वह सुन ले।]”


परंतु कुछ अच्छी भूमि पर गिरे, और जब उगे तो सौ गुणा फल लाए।” यह कहकर उसने ऊँची आवाज़ में कहा,“जिसके पास सुनने के लिए कान हों, वह सुन ले।”


“जिसके पास कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है : जो जय पाए उसे दूसरी मृत्यु से कुछ भी हानि नहीं होगी।


“जिसके पास कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है : जो जय पाए उसे मैं जीवन के वृक्ष में से, जो परमेश्‍वर के स्वर्गलोक में है, खाने को दूँगा।


“जिसके पास कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों