प्रकाशितवाक्य 2:3 - नवीन हिंदी बाइबल3 तू धीरज धरता है, और मेरे नाम के कारण तूने दुःख उठाया और थका नहीं है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 मैं जानता हूँ कि तुझमें धीरज है और मेरे नाम पर तूने कठिनाइयाँ झेली हैं और तू थका नहीं है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 और तू धीरज धरता है, और मेरे नाम के लिये दु:ख उठाते उठाते थका नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 तुम्हारे पास धैर्य है। तुमने मेरे नाम के कारण कष्ट सहा है और हार नहीं मानी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 तू धीरज धरता है, और मेरे नाम के लिये दु:ख उठाते उठाते थका नहीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 और यह भी कि तुम धीरज धरे रहे. तुम मेरे नाम के लिए दुःख सहते रहे, किंतु तुमने हार स्वीकार नहीं की. अध्याय देखें |