Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रकाशितवाक्य 19:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 इन बातों के बाद मैंने स्वर्ग में एक बड़ी भीड़ को ऊँची आवाज़ से यह कहते हुए सुना: हाल्‍लेलूय्याह! उद्धार, महिमा और सामर्थ्य हमारे परमेश्‍वर ही के हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 इसके पश्चात् मैंने भीड़ का सा एक ऊँचा स्वर सुना। लोग कह रहे थे: “हल्लिलूय्याह! परमेश्वर की जय हो, जय हो! महिमा और सामर्थ्य सदा हो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 इस के बाद मैं ने स्वर्ग में मानो बड़ी भीड़ को ऊंचे शब्द से यह कहते सुना, कि हल्लिलूय्याह! उद्धार, और महिमा, और सामर्थ हमारे परमेश्वर ही की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 इसके बाद मैंने स्‍वर्ग में एक विशाल जनसमुदाय की-सी ऊंची आवाज को यह गाते हुए सुना, “प्रभु की स्‍तुति करो! हमारे परमेश्‍वर को विजय, महिमा और सामर्थ्य!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 इसके बाद मैं ने स्वर्ग में मानो बड़ी भीड़ को ऊँचे शब्द से यह कहते सुना, “हल्‍लिलूय्याह! उद्धार और महिमा और सामर्थ्य हमारे परमेश्‍वर ही की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 इसके बाद मुझे स्वर्ग से एक ऐसी आवाज सुनाई दी मानो एक बड़ी भीड़ ऊंचे शब्द में कह रही हो: “हाल्लेलूयाह! उद्धार, महिमा और सामर्थ्य हमारे परमेश्वर की हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रकाशितवाक्य 19:1
23 क्रॉस रेफरेंस  

पापी लोग पृथ्वी पर से मिट जाएँ, और दुष्‍ट लोग भविष्य में न रहें। हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह! याह की स्तुति करो!


याह की स्तुति करो! यहोवा का धन्यवाद करो क्योंकि वह भला है, और उसकी करुणा सदा की है!


याह की स्तुति करो! मैं सीधे लोगों की गोष्‍ठी में, और मंडली में भी संपूर्ण मन से यहोवा का धन्यवाद करूँगा।


परंतु हम याह को अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहते रहेंगे। याह की स्तुति करो!


याह की स्तुति करो! हे मेरे मन, यहोवा की स्तुति कर!


याह की स्तुति करो! आकाश से यहोवा की स्तुति करो! ऊँचे स्थानों में उसकी स्तुति करो!


याह की स्तुति करो! यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ, और भक्‍तों की सभा में उसका स्तुतिगान करो।


याह की स्तुति करो! परमेश्‍वर के पवित्रस्थान में उसकी स्तुति करो! उसके वैभवशाली आकाशमंडल में उसकी स्तुति करो!


उद्धार यहोवा ही से होता है; हे यहोवा तेरी आशिष तेरी प्रजा पर हो। सेला।


परमेश्‍वर ने एक बार कहा है, और दो बार मैंने सुना है कि सामर्थ्य परमेश्‍वर का है;


हमें परीक्षा में न पड़ने दे, बल्कि बुराई से बचा। [क्योंकि राज्य और सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे ही हैं। आमीन।]


सातवें स्वर्गदूत ने जब तुरही फूँकी, तो स्वर्ग में ऊँची आवाज़ें सुनाई दीं, जो कह रही थीं : जगत का राज्य हमारे प्रभु और उसके मसीह का हो गया है, और वह युगानुयुग राज्य करेगा।


तब मैंने स्वर्ग से एक ऊँची आवाज़ को यह कहते हुए सुना : हमारे परमेश्‍वर का उद्धार, सामर्थ्य और राज्य तथा उसके मसीह का अधिकार अब प्रकट हुआ है, क्योंकि हमारे भाइयों पर दोष लगानेवाले को नीचे फेंक दिया गया है, अर्थात् उसे जो दिन और रात हमारे परमेश्‍वर के सामने उन पर दोष लगाता रहता था।


फिर मैंने एक बड़ी भीड़, और बहुत सी जल-धाराओं और भयंकर गर्जनों के समान एक आवाज़ को यह कहते हुए सुना: हाल्‍लेलूय्याह! क्योंकि हमारा सर्वशक्‍तिमान, प्रभु परमेश्‍वर राज्य करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों