प्रकाशितवाक्य 17:7 - नवीन हिंदी बाइबल7 तब स्वर्गदूत ने मुझसे कहा, “तू आश्चर्यचकित क्यों होता है? मैं तुझे इस स्त्री और सात सिर तथा दस सींगवाले उस पशु का भेद बताऊँगा, जिस पर वह स्त्री सवार है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 तभी उस दूत ने मुझसे पूछा, “तुम अचरज में क्यों पड़े हो? मैं तुम्हें इस स्त्री के और जिस पशु पर वह बैठी है, उसके प्रतीक को समझाता हूँ। सात सिरों और दस सीगों वाला यह पशु अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 उस स्वर्गदूत ने मुझ से कहा; तू क्योंचकित हुआ? मैं इस स्त्री, और उस पशु का, जिस पर वह सवार है, और जिस के सात सिर और दस सींग हैं, तुझे भेद बताता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 स्वर्गदूत ने मुझ से कहा, “आप आश्चर्य क्यों करते हैं? मैं आप को उस स्त्री का रहस्य बताऊंगा और उस पशु का भी, जिस पर वह सवार है और जिसके सात सिर और दस सींग हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 तब उस स्वर्गदूत ने मुझ से कहा, “तू क्यों चकित हुआ? मैं इस स्त्री और उस पशु का, जिस पर वह सवार है और जिसके सात सिर और दस सींग हैं, तुझे भेद बताता हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 किंतु स्वर्गदूत ने मुझसे कहा: “क्यों हो रहे हो हैरान? मैं तुम्हें इस स्त्री तथा इस हिंसक जानवर का रहस्य बताऊंगा, जिसके सात सिर और दस सींग हैं, जिस पर यह स्त्री बैठी हुई है. अध्याय देखें |