प्रकाशितवाक्य 12:5 - नवीन हिंदी बाइबल5 तब उस स्त्री ने एक पुत्र को जन्म दिया, जो लोहे के राजदंड से सब जातियों पर शासन करने वाला था। उसके बच्चे को परमेश्वर और उसके सिंहासन के पास पहुँचाया गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 फिर उस स्त्री ने एक बच्चे को जन्म दिया जो एक लड़का था। उसे सभी जातियों पर लौह दण्ड के साथ शासन करना था। किन्तु उस बच्चे को उठाकर परमेश्वर और उसके सिंहासन के सामने ले जाया गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और वह बेटा जनी जो लोहे का दण्ड लिए हुए, सब जातियों पर राज्य करने पर था, और उसका बच्चा एकाएक परमेश्वर के पास, और उसके सिंहासन के पास उठा कर पहुंचा दिया गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 उस महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया, जो पुरुष होकर लोह-दण्ड से सब राष्ट्रों पर शासन करेगा। किन्तु उस शिशु को उठा कर परमेश्वर और उसके सिंहासन तक पहुँचा दिया गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 वह बेटा जनी जो लोहे का दण्ड लिये हुए सब जातियों पर राज्य करने पर था, और वह बच्चा एकाएक परमेश्वर के पास और उसके सिंहासन के पास उठाकर पहुँचा दिया गया; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 उस स्त्री ने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसका सभी राष्ट्रों पर लोहे के राजदंड से राज्य करना तय था. इस शिशु को तुरंत ही परमेश्वर तथा उनके सिंहासन के पास पहुंचा दिया गया. अध्याय देखें |