नीतिवचन 8:9 - नवीन हिंदी बाइबल9 समझदार के लिए वे सब सहज, और ज्ञान प्राप्त करनेवालों के लिए खरी हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 विचारशील जन के लिये वे सब साफ़ है और ज्ञानी जन के लिये सब दोष रहित है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 समझ वाले के लिये वे सब सहज, और ज्ञान के प्राप्त करने वालों के लिये अति सीधी हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 ये समझदार मनुष्यों के लिए सहज हैं, और ज्ञान पिपासुओं के लिए सीधे-सादे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 समझवाले के लिये वे सब सहज, और ज्ञान प्राप्त करनेवालों के लिये अति सीधी हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 जिस किसी ने इनका मूल्य पहचान लिया है, उनके लिए ये उपयुक्त हैं, और जिन्हें ज्ञान की उपलब्धि हो चुकी है, उनके लिए ये उत्तम हैं. अध्याय देखें |