Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 7:7 - नवीन हिंदी बाइबल

7 तो मुझे सरल-हृदय लोगों के बीच एक नासमझ युवक दिखाई दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 सरल युवकों के बीच एक ऐसा नवयुवक देखा जिसको भले—बुरे की पहचान नहीं थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 तब मैं ने भोले लोगों में से एक निर्बुद्धि जवान को देखा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 मुझे सीधे-सादे जवानों की भीड़ में एक नासमझ युवक दिखाई दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 तब मैं ने भोले लोगों में से एक निर्बुद्धि जवान को देखा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 मुझे एक साधारण, सीधा-सादा युवक दिखाई दिया, इस युवक में समझदारी तो थी ही नहीं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 7:7
24 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे वचनों के खुलने से प्रकाश मिलता है, जिससे भोले लोग समझ प्राप्‍त करते हैं।


यहोवा की व्यवस्था सिद्ध है, जो प्राण को बहाल कर देती है। यहोवा के नियम विश्‍वासयोग्य हैं, जो साधारण लोगों को बुद्धिमान बना देते हैं।


“हे नासमझ लोगो, तुम कब तक नासमझी से प्रीति रखोगे? ठट्ठा करनेवाले कब तक ठट्ठा करने से प्रसन्‍न‍ रहेंगे, और मूर्ख कब तक ज्ञान से बैर रखेंगे?


क्योंकि नासमझ लोगों का भटक जाना उनकी मृत्यु का कारण होगा, और मूर्खों का निश्‍चिंत रहना उनके नाश का कारण होगा।


इनके द्वारा नासमझ लोगों को समझ, और जवान को ज्ञान और समझदारी मिले;


समझ रखनेवाले की बातों में बुद्धि पाई जाती है, परंतु निर्बुद्धि की पीठ के लिए छड़ी होती है।


जो अपनी भूमि को जोतेगा, उसके पास भरपूर भोजन होगा; परंतु जो व्यर्थ कामों में लगा रहता है, वह निर्बुद्धि ठहरता है।


भोला मनुष्य तो हर बात पर विश्‍वास करता है, परंतु समझदार मनुष्य समझ बूझकर कदम बढ़ाता है।


भोलों का भाग मूर्खता ही होता है, परंतु समझदार लोगों को ज्ञान का मुकुट पहनाया जाता है।


ज्ञान के बिना उत्साह अच्छा नहीं, और जो उतावली करता है उसके कदम भटक जाते हैं।


ठट्ठा करनेवाले की पिटाई कर, इससे नासमझ मनुष्य समझदार हो जाएगा; जिसके पास समझ है उसे डाँट तो वह अधिक ज्ञान पाएगा।


समझदार मनुष्य विपत्ति को आते देखकर छिप जाता है, परंतु अनुभवहीन लोग आगे बढ़कर कष्‍ट भोगते हैं।


मैं आलसी मनुष्य के खेत, अर्थात् निर्बुद्धि मनुष्य की दाख की बारी के पास से होकर निकला;


विपत्ति को आते देखकर समझदार मनुष्य छिप जाता है, परंतु नासमझ लोग बढ़े चले जाते हैं और हानि उठाते हैं।


हे मेरे पुत्र, मेरी बुद्धि की बातों पर ध्यान दे; मेरी समझ की बातों पर कान लगा,


हे मेरे पुत्र, अपने पिता की आज्ञा का पालन कर, और अपनी माता की शिक्षा को न त्याग।


परंतु जो परस्‍त्रीगमन करता है वह निरा मूर्ख है, और ऐसा करनेवाला अपना ही विनाश करता है।


हे भोले लोगो, चतुराई सीखो; और हे मूर्खो, समझदार बनो।


“जो कोई भोला है वह घर के भीतर आए।” और उससे जो नासमझ है वह कहती है :


“जो कोई भोला है वह घर के भीतर आए।” और उनसे जो नासमझ हैं वह कहती है :


यीशु ने कहा,“क्या अब तक तुम भी नासमझ हो?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों