Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 6:34 - नवीन हिंदी बाइबल

34 क्योंकि ईर्ष्या पति के क्रोध को भड़काती है, और जब बदला लेने का समय आएगा तो वह दया नहीं दिखाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 ईर्ष्या किसी पति का क्रोध जगाती है और जब वह इसका बदला लेगा तब वह उस पर दया नहीं करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 क्योंकि जलन से पुरूष बहुत ही क्रोधित हो जाता है, और पलटा लेने के दिन वह कुछ कोमलता नहीं दिखाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 ईष्‍र्या पुरुष को क्रोध से अन्‍धा बना देती है; जब वह बदला लेगा तब वह तुझ पर दया नहीं करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 क्योंकि जलन से पुरुष बहुत ही क्रोधित हो जाता है, और पलटा लेने के दिन वह कुछ कोमलता नहीं दिखाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 ईर्ष्या किसी भी व्यक्ति को क्रोध में भड़काती है, प्रतिशोध की स्थिति में उसकी सुरक्षा संभव नहीं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 6:34
12 क्रॉस रेफरेंस  

जब यूसुफ के स्वामी ने अपनी पत्‍नी की ये बातें सुनीं कि उसके दास ने उसकी पत्‍नी से ऐसा काम किया है, तो उसका क्रोध भड़क उठा।


प्रकोप के दिन धन किसी काम नहीं आता, परंतु धार्मिकता मृत्यु से बचाती है।


प्रकोप तो भयानक और क्रोध बाढ़ के समान होता है, परंतु ईर्ष्या के सामने कौन टिक सकता है?


उसे घायल और अपमानित होना पड़ेगा, और उसका कलंक कभी न मिटेगा।


वह किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति ग्रहण न करेगा, और चाहे तू उसे बहुत कुछ दे, फिर भी वह न मानेगा।


क्या हम प्रभु को क्रोध दिलाते हैं? क्या हम उससे अधिक शक्‍तिशाली हैं?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों