Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 6:21 - नवीन हिंदी बाइबल

21 उन्हें अपने हृदय में निरंतर बसाए रख; उन्हें अपने गले का हार बना ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 अपने हृदय पर उनको सदैव बाँध रह और उन्हें अपने गले का हार बना ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 इन को अपने हृदय में सदा गांठ बान्धे रख; और अपने गले का हार बना ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 तू उनको गांठ बांधकर अपने हृदय में निरन्‍तर रखना; तू उनको अपने गले का हार बनाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 इन को अपने हृदय में सदा गांठ बाँधे रख; और अपने गले का हार बना ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 ये सदैव तुम्हारे हृदय में स्थापित रहें; ये सदैव तुम्हारे गले में लटके रहें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 6:21
8 क्रॉस रेफरेंस  

करुणा और सच्‍चाई तुझसे अलग न हों; बल्कि तू उन्हें अपने गले का हार बना, और उन्हें अपनी हृदयरूपी पटिया पर लिख ले।


यह स्पष्‍ट है कि तुम हमारी सेवा के फलस्वरूप मसीह का पत्र हो, जिसे स्याही से नहीं बल्कि जीवित परमेश्‍वर के आत्मा से, और पत्थर की पटियाओं पर नहीं बल्कि मानवीय हृदय-पटल पर लिखा गया है।


बुद्धि को न त्याग, वह तेरी रक्षा करेगी; उससे प्रीति रख, वह तेरी चौकसी करेगी।


यह तुम्हारे हाथों पर एक चिह्‍न, और तुम्हारे माथे पर टीके के समान ठहरे; क्योंकि यहोवा हमें बड़े भुजबल के द्वारा मिस्र से निकाल लाया है।”


उन्हें अपनी दृष्‍टि से ओझल न होने दे। अपने हृदय में उन्हें सँजोए रख।


यह तुम्हारे लिए तुम्हारे हाथ पर एक चिह्‍न, और तुम्हारे माथे पर एक स्मृति का कार्य करे, जिससे यहोवा की व्यवस्था तुम्हारे मुँह में रहे। क्योंकि यहोवा तुम्हें अपने बड़े भुजबल के द्वारा मिस्र से निकाल लाया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों