नीतिवचन 5:16 - नवीन हिंदी बाइबल16 क्या तेरे सोते बाहर यहाँ-वहाँ, और तेरे जल की धाराएँ सड़कों पर फैल जाएँ? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 तू ही कह, क्या तेरे जलस्रोत राहों में इधर उधर फैल जायें और तेरी जलधारा चौराहों पर फैले अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 क्या तेरे सोतों का पानी सड़क में, और तेरे जल की धारा चौकों में बह जाने पाए? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 क्या तू यह चाहता है कि तेरे झरने की जलधाराएं इधर-उधर फैल जाएं; तेरे जल-स्रोत सड़क पर बहने लगें? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 क्या तेरे सोतों का पानी सड़क में, और तेरे जल की धारा चौकों में बह जाने पाए? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 क्या तुम्हारे सोते की जलधाराएं इधर-उधर बह जाएं, क्या ये जलधाराएं सार्वजनिक गलियों के लिए हैं? अध्याय देखें |