Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 31:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 गूँगों के लिए अपना मुँह खोल, और सब असहाय लोगों का न्याय चुका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 तू बोल उनके लिये जो कभी भी अपने लिये बोल नहीं पाते हैं; और उन सब के, अधिकारों के लिये बोल जो अभागे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 गूंगे के लिये अपना मुंह खोल, और सब अनाथों का न्याय उचित रीति से किया कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 “मेरे पुत्र, दीन-दलित के न्‍याय के लिए अपना मुंह खोलना; अनाथों को उनका हक देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 गूँगे के लिये अपना मुँह खोल, और सब अनाथों का न्याय उचित रीति से किया कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 उनके पक्ष में खड़े होकर उनके लिए न्याय प्रस्तुत करो, जो अपना पक्ष प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 31:8
18 क्रॉस रेफरेंस  

“क्या हमारी व्यवस्था किसी मनुष्य को जब तक पहले उसकी सुन न ले और जान न ले कि उसने क्या किया है, दोषी ठहराती है?”


बंदियों का कराहना तेरे सम्मुख पहुँचे; अपने भुजबल से घात होनेवालों को बचा ले।


बुद्धि तो मूर्ख की पहुँच से परे है; सभा में उसके पास बोलने के लिए कुछ नहीं होता।


परमेश्‍वर अपनी सभा में विराजमान है; वह ईश्‍वरों के बीच न्याय करता है :


धर्मी मनुष्य निर्धनों के अधिकारों के बारे में सोचता है, परंतु दुष्‍ट उनकी चिंता नहीं करता।


वह पीकर अपनी दरिद्रता भूल जाए और अपने दुःख को फिर स्मरण न करे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों