Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 30:23 - नवीन हिंदी बाइबल

23 घृणित स्‍त्री का ब्याहा जाना, और दासी का अपनी स्वामिन का स्थान ले लेना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 ब्याह किसी ऐसी से जिससे प्रेम नहीं हो; और ऐसी दासी जो स्वामिनी का स्थान ले ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 घिनौनी स्त्री का ब्याहा जाना, और दासी का अपनी स्वामिन की वारिस होना॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 जब कुलटा स्‍त्री का विवाह होता है, और जब घर की नौकरानी अपनी मालकिन को हटाकर पैतृक सम्‍पत्ति पर कब्‍जा कर लेती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 घिनौनी स्त्री का ब्याहा जाना, और दासी का अपनी स्वामिन की वारिस होना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 पूर्णतः घिनौनी स्त्री का विवाह हो जाना तथा दासी का स्वामिनी का स्थान ले लेना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 30:23
8 क्रॉस रेफरेंस  

गुणी पत्‍नी अपने पति का मुकुट है, परंतु निर्लज्‍ज पत्‍नी उसकी हड्डियों की सड़ाहट के समान है।


मूर्ख पुत्र अपने पिता के विनाश का कारण होता है, और पत्‍नी के लड़ाई-झगड़े निरंतर टपकनेवाली छत के समान होते हैं।


झगड़ालू और चिड़चिड़ी पत्‍नी के साथ रहने से जंगल में रहना उत्तम है।


झगड़ालू पत्‍नी के साथ घर के भीतर रहने की अपेक्षा छत पर एक कोने में रहना अच्छा है।


वर्षा के दिन पानी का निरंतर टपकना, और झगड़ालू पत्‍नी दोनों एक समान हैं;


जो अपने दास को बचपन से ही लाड़-प्यार से पालता है, वही दास अंत में उसका पुत्र बन बैठेगा।


दास का राजा बन जाना, मूर्ख का भरपेट भोजन करना,


पृथ्वी पर चार जंतु ऐसे हैं जो छोटे हैं, फिर भी अति बुद्धिमान हैं :


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों