Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 3:35 - नवीन हिंदी बाइबल

35 बुद्धिमान सम्मान प्राप्‍त करेंगे, परंतु मूर्खों का अपमान होता रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 विवेकी जन तो आदर पायेंगे, किन्तु वह मूर्खों को, लज्जित ही करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 बुद्धिमान महिमा को पाएंगे, और मूर्खों की बढ़ती अपमान ही की होगी॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 बुद्धिमान को सम्‍मान मिलता है, पर मूर्ख का हर जगह अपमान होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 बुद्धिमान महिमा को पाएँगे, और मूर्खों की बढ़ती अपमान ही की होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 ज्ञानमान लोग सम्मान पाएंगे, किंतु मूर्ख लज्जित होते जाएंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 3:35
11 क्रॉस रेफरेंस  

मैं उसके शत्रुओं को तो लज्‍जा का वस्‍त्र पहनाऊँगा, परंतु उसका मुकुट उसके सिर पर सुशोभित होगा।”


तू अपनी सम्मति से मेरी अगुवाई करेगा, और फिर महिमा में मुझे ग्रहण कर लेगा।


मनुष्य अपनी बुद्धि के अनुरूप प्रशंसा पाता है, परंतु कुटिल मनवाला तुच्छ समझा जाता है।


धर्मी मनुष्य झूठ बोलने से घृणा करता है, परंतु दुष्‍ट मनुष्य लज्‍जा और अपमान के कार्य करता है।


मनुष्य के प्राण की फिरौती उसका धन है, परंतु निर्धन को ऐसी धमकी नहीं मिलती।


उसे श्रेष्‍ठ जान, और वह तुझे बढ़ाएगी; यदि तू उसे गले लगाए, तो वह तेरा सम्मान करेगी।


हे भोले लोगो, चतुराई सीखो; और हे मूर्खो, समझदार बनो।


और जिसने तुझे और उसे आमंत्रित किया है, आकर तुझसे कहे, ‘यह स्थान इसे दे दे।’ और तब तुझे लज्‍जित होकर सब से नीचे का स्थान लेना पड़े।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों