Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 3:34 - नवीन हिंदी बाइबल

34 ठट्ठा करनेवालों को तो वह ठट्ठों में उड़ाता है, परंतु दीनों पर अनुग्रह करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 वह गर्वीले उच्छृंखल की हंसी उड़ाता है किन्तु दीन जन पर वह कृपा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 ठट्ठा करने वालों से वह निश्चय ठट्ठा करता है और दीनों पर अनुग्रह करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 दूसरे को तुच्‍छ समझनेवाले को, प्रभु तुच्‍छ समझता है। पर जो मनुष्‍य नम्र और दीन है, उस पर प्रभु कृपा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 ठट्ठा करनेवालों से वह निश्‍चय ठट्ठा करता है, और दीनों पर अनुग्रह करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 वह स्वयं ठट्ठा करनेवालों का उपहास करते हैं किंतु दीन जन उनके अनुग्रह के पात्र होते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 3:34
12 क्रॉस रेफरेंस  

यद्यपि यहोवा महान है, फिर भी वह नम्र मनुष्य की ओर दृष्‍टि करता है; परंतु अहंकारी मनुष्य को दूर से ही पहचानता है।


निर्मल लोगों पर तू अपनी निर्मलता प्रकट करता है, और कुटिल लोगों के लिए तू चतुर बनता है।


इसलिए जब तुम पर विपत्ति आएगी तो मैं हँसूँगी; और जब तुम पर भय छाएगा,


मूर्ख लोग पाप को ठट्ठों में उड़ाते हैं, परंतु सीधे लोगों के बीच आपस में सद्भाव पाया जाता है।


दीन लोगों के साथ नम्रता से रहना, घमंडियों के साथ लूट बाँट लेने से उत्तम है।


ठट्ठा करनेवालों के लिए दंड, और मूर्खों की पीठ के लिए कोड़े ठहराए जाते हैं।


“अभिमानी,” “अहंकारी,” और “ठट्ठा करनेवाला,” उसी मनुष्य के नाम हैं जो बड़े घमंड के साथ कार्य करता है।


यदि तू बुद्धिमान हो तो बुद्धि का लाभ तुझे ही मिलेगा; और यदि तू ठट्ठा करता है तो तू ही दुःख उठाएगा।


क्या वह और अधिक अनुग्रह नहीं देता? इस कारण वह कहता है : परमेश्‍वर अभिमानियों का विरोध करता है, परंतु दीनों पर अनुग्रह करता है।


इसी प्रकार, हे जवानो, तुम भी प्रवरों के अधीन रहो। तुम सब एक दूसरे के प्रति दीनता को धारण कर लो, क्योंकि परमेश्‍वर अभिमानियों का विरोध करता है, परंतु दीनों पर अनुग्रह करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों