नीतिवचन 29:21 - नवीन हिंदी बाइबल21 जो अपने दास को बचपन से ही लाड़-प्यार से पालता है, वही दास अंत में उसका पुत्र बन बैठेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 यदि तू अपने दास को सदा वह देगा जो भी वह चाहे, तो अंत में— वह तेरा एक उत्तम दास नहीं रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 जो अपने दास को उस के लड़कपन से सुकुमारपन में पालता है, वह दास अन्त में उसका बेटा बन बैठता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 यदि मालिक गुलाम को बचपन से ही लाड़-प्यार से पालता है, तो गुलाम बड़ा होने पर उसकी धन-सम्पत्ति का उत्तराधिकारी बन बैठता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 जो अपने दास को उसके लड़कपन से ही लाड़–प्यार से पालता है, वह दास अन्त में उसका बेटा बन बैठता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 यदि सेवक को बाल्यकाल से ही जो भी चाहे दिया जाए, तो अंततः वह घमंडी हो जाएगा. अध्याय देखें |