नीतिवचन 27:27 - नवीन हिंदी बाइबल27 तेरे पास बकरियों का पर्याप्त दूध होगा, जिससे तेरे और तेरे घराने की तृप्ति और तेरी दासियों का पोषण होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 तेरे परिवार को, तेरे दास दासियों को और तेरे अपने लिये भरपूर बकरी का दूध होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 और बकरियों का इतना दूध होगा कि तू अपने घराने समेत पेट भर के पिया करेगा, और तेरी लौण्डियों का भी जीवन निर्वाह होता रहेगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 बकरियों को इतना दूध होता है कि उससे तेरे और तेरे परिवार का पेट भरता है; उससे तेरी दासियों का भी जीवन निर्वाह होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 और बकरियों का दूध इतना होगा कि तू अपने घराने समेत पेट भरके पिया करेगा, और तेरी दासियों का भी जीवन निर्वाह होता रहेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 बकरियों के दूध इतना भरपूर होगा कि वह तुम्हारे संपूर्ण परिवार के लिए पर्याप्त भोजन रहेगा; तुम्हारी सेविकाओं की ज़रूरत भी पूर्ण होती रहेगी. अध्याय देखें |