नीतिवचन 26:7 - नवीन हिंदी बाइबल7 जैसे लंगड़े व्यक्ति के लटकते हुए पैर व्यर्थ होते हैं, वैसे ही मूर्खों के मुँह में नीतिवचन होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 बिना समझी युक्ति किसी मूर्ख के मुख पर ऐसी लगती है, जैसे किसी लंगड़े की लटकती मरी टाँग। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 जैसे लंगड़े के पांव लड़खड़ाते हैं, वैसे ही मूर्खों के मुंह में नीतिवचन होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 जैसे पंगु मनुष्य के पैर व्यर्थ लटकते रहते हैं, वैसे ही मूर्ख के मुंह में नीति के वचन व्यर्थ लगते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 जैसे लंगड़े के पाँव लडखड़ाते हैं, वैसे ही मूर्खों के मुँह में नीतिवचन होता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 मूर्ख के मुख द्वारा निकला नीति सूत्र वैसा ही होता है, जैसा अपंग के लटकते निर्जीव पैर. अध्याय देखें |