Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 24:13 - नवीन हिंदी बाइबल

13 हे मेरे पुत्र, तू मधु खा क्योंकि वह अच्छा है, हाँ, छत्ते से टपकनेवाला मधु तुझे मीठा लगेगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 हे मेरे पुत्र, तू शहद खाया कर क्योंकि यह उत्तम है। यह तुझे मीठा लगेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 हे मेरे पुत्र तू मधु खा, क्योंकि वह अच्छा है, और मधु का छत्ता भी, क्योंकि वह तेरे मुंह में मीठा लगेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 मेरे पुत्र, शहद खा, क्‍योंकि वह अच्‍छा है। शहद के छत्ते से टपकनेवाली बून्‍दें स्‍वाद में मीठी होती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 हे मेरे पुत्र, तू मधु खा, क्योंकि वह अच्छा है, और मधु का छत्ता भी, क्योंकि वह तेरे मुँह में मीठा लगेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 मेरे प्रिय बालक, मधु का सेवन करो क्योंकि यह भला है; छत्ते से टपकता हुआ मधु स्वादिष्ट होता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 24:13
12 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे वचन मुझे बहुत मीठे लगते हैं; वे मेरे मुँह में मधु से भी मीठे हैं।


वे तो सोने से और बहुत से कुंदन से भी बढ़कर मनोहर हैं; वे मधु से, यहाँ तक कि छत्ते के टपकनेवाले मधु से भी बढ़कर मीठे हैं।


मनभावने वचन शहद के छत्ते के समान होते हैं; वे प्राण के लिए मीठे और देह को स्वस्थ करनेवाले होते हैं।


यदि तुझे मधु मिला है तो उतना ही खा जितना तेरे लिए आवश्यक हो, ऐसा न हो कि तू अधिक खाकर उसे उगल दे।


अधिक मधु खाना अच्छा नहीं, और न अपने ही सम्मान की खोज करना कोई सम्मान की बात है।


तृप्‍त होने पर मनुष्य को शहद भी फीका लगता है, परंतु भूखे को कड़वी वस्तु भी मीठी लगती है।


यूहन्‍ना तो ऊँट के बालों का वस्‍त्र पहनता और अपनी कमर पर चमड़े का पट्टा बाँधा करता था, तथा उसका भोजन टिड्डियाँ और जंगली शहद था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों