नीतिवचन 22:26 - नवीन हिंदी बाइबल26 तू उनके जैसा न बनना जो दूसरों के ऋण की जमानत देने पर सहमत होते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 तू ज़मानत किसी के ऋण की देकर अपने हाथ मत कटा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 जो लोग हाथ पर हाथ मारते, और ऋणियों के उत्तरदायी होते हैं, उन में तू न होना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 उन लोगों के समान मत बनो, जो दूसरों कि जमानत देते हैं, जो कर्जदारों का कर्ज चुकाने के लिए वचन देते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 जो लोग हाथ पर हाथ मारते, और ऋणियों के उत्तरदायी होते हैं, उन में तू न होना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 तुम उनके जैसे न बनना, जो किसी की ज़मानत लेते हैं, जो किसी ऋणी के ऋण का दायित्व लेते हैं. अध्याय देखें |