Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 22:18 - नवीन हिंदी बाइबल

18 यदि तू उन्हें अपने मन में बसा ले, और वे तेरे मुँह से सदा निकला करें, तो यह मनभावनी बात होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 तू यदि उनको अपने मन में बसा ले तो बहुत अच्छा होगा; तू उन्हें हरदम निज होठों पर तैयार रख।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 यदि तू उस को अपने मन में रखे, और वे सब तेरे मुंह से निकला भी करें, तो यह मन भावनी बात होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 यदि तुम इन बातों को अपने हृदय में धारण करोगे और ये तुम्‍हारे ओंठों से निकला करेंगी तो यह आनन्‍द की बात होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 यदि तू उसको अपने मन में रखे, और वे सब तेरे मुँह से निकला भी करें, तो यह मनभावनी बात होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 क्योंकि यह करना तुम्हारे लिए सुखदायी होगा, यदि ये तुम्हारे मन में बसे हुए होंगे, यदि ये सभी तुम्हें मुखाग्र होंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 22:18
23 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे वचन मुझे बहुत मीठे लगते हैं; वे मेरे मुँह में मधु से भी मीठे हैं।


मैंने तेरी नीतियों को सदा के लिए अपना निज भाग बना लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का कारण हैं।


तेरे कहे हुए सब नियमों का वर्णन मैंने अपने होंठों से किया है।


जैसे कोई बड़ी धन-संपत्ति पाकर हर्षित होता है, वैसे ही मैं तेरे वचन के कारण हर्षित हूँ।


मेरे होंठ तेरी स्तुति करें, क्योंकि तू मुझे अपनी विधियाँ सिखाता है।


वे तो सोने से और बहुत से कुंदन से भी बढ़कर मनोहर हैं; वे मधु से, यहाँ तक कि छत्ते के टपकनेवाले मधु से भी बढ़कर मीठे हैं।


समझ रखनेवाले की बातों में बुद्धि पाई जाती है, परंतु निर्बुद्धि की पीठ के लिए छड़ी होती है।


धर्मी के वचनों से बहुतों को लाभ होता है, परंतु मूर्ख लोग समझ की कमी के कारण मर जाते हैं।


बुद्धिमानों का मुँह ज्ञान फैलाता है, परंतु मूर्खों का मन ऐसा नहीं करता।


जिसके हृदय में बुद्धि का वास होता है, वह समझदार कहलाता है; और जो मधुर वाणी बोलता है, वह ज्ञान बढ़ाता है।


क्योंकि बुद्धि तेरे हृदय में प्रवेश करेगी, और ज्ञान तेरे प्राण को सुख प्रदान करेगा;


मैंने आज ये बातें तुझे इसलिए बताई हैं कि तेरा भरोसा यहोवा पर हो।


उचित समय पर कही गई बात चाँदी की टोकरियों में रखे सोने के सेबों के समान होती है।


उसके मार्ग मनोहर हैं, और उसके सारे पथ शांति के हैं।


हे मेरे पुत्र, मेरे वचनों पर ध्यान दे, और मेरे कथनों पर अपना कान लगा।


उन्हें अपनी दृष्‍टि से ओझल न होने दे। अपने हृदय में उन्हें सँजोए रख।


सुनो, क्योंकि मैं उत्तम बातें कहूँगी, और मेरे मुँह से सीधी बातें ही निकलेंगी;


जो मुझ पर विश्‍वास करता है, जैसा पवित्रशास्‍त्र कहता है, उसके हृदय में से जीवन के जल की नदियाँ बह निकलेंगी।”


अतः हम उसके द्वारा परमेश्‍वर को स्तुति रूपी बलिदान निरंतर चढ़ाते रहें, अर्थात् उन होंठों का फल जो उसके नाम का अंगीकार करते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों