Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 21:16 - नवीन हिंदी बाइबल

16 जो मनुष्य बुद्धि के मार्ग से भटक जाए, वह मरे हुओं के बीच ठिकाना पाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 जो मनुष्य समझ—बूझ के पथ से भटक जाता है, वह विश्राम करने के लिये मृतकों का साथी बनता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 जो मनुष्य बुद्धि के मार्ग से भटक जाए, उसका ठिकाना मरे हुओं के बीच में होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 जो मनुष्‍य समझ के मार्ग से भटक जाता है, वह अन्‍त में मृतकों के समाज में ही ठिकाना पाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 जो मनुष्य बुद्धि के मार्ग से भटक जाए, उसका ठिकाना मरे हुओं के बीच में होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 जो ज्ञान का मार्ग छोड़ देता है, उसका विश्रान्ति स्थल मृतकों के साथ निर्धारित है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 21:16
20 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु जो अपने टेढ़े मार्गों की ओर मुड़ते हैं, उन्हें यहोवा अनर्थकारियों के साथ निकाल देगा। इस्राएल को शांति मिले!


वे उन भेड़ों के समान ठहराए गए हैं जिन्हें उनका चरवाहा अर्थात् मृत्यु अधोलोक की ओर ले जाता है। भोर को सीधे लोग उन पर प्रभुता करेंगे, और उनका सुंदर रूप उनके भव्य निवास स्थान से दूर अधोलोक में सड़ जाएगा।


जो धार्मिकता में स्थिर रहता है, वह जीवन की ओर जाता है; परंतु जो बुराई का पीछा करता है, वह मृत्यु की ओर बढ़ता है।


जो बुद्धिमान के साथ संगति करता है, वह बुद्धिमान हो जाता है; परंतु जो मूर्खों का साथी होता है, वह हानि उठाता है।


जो आज्ञा का पालन करता है, वह अपने प्राण की रक्षा करता है; परंतु जो अपने चाल-चलन पर ध्यान नहीं देता, वह मर जाएगा।


जो खराई के मार्ग को छोड़कर अंधकार के मार्ग पर चलते हैं;


वह शिक्षा के अभाव में मर जाएगा, और अपनी बड़ी मूर्खता के कारण भटकता रहेगा।


वह यह नहीं जानता कि वहाँ मरे हुओं का वास है, और उसके अतिथि अधोलोक के निचले स्थानों में पड़े हैं।


तुम तो अपने उन अपराधों और पापों में मरे हुए थे,


परंतु मेरा धर्मी जन विश्‍वास से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हटे, तो मेरा मन उससे प्रसन्‍न न होगा।


वे हममें से निकले पर हमारे नहीं थे; क्योंकि यदि वे हमारे होते, तो हमारे साथ बने रहते। परंतु वे इसलिए निकले कि यह स्पष्‍ट हो जाए कि वे सब हमारे नहीं हैं।


ये जो तुम्हारे प्रीति-भोजों में तुम्हारे साथ निडर होकर खाते-पीते हैं; वे कलंक के समान हैं और अपना ही ध्यान रखते हैं। ये निर्जल बादल हैं जिन्हें हवा उड़ा ले जाती है। ये पतझड़ के निष्फल पेड़ हैं जो दो बार सूखकर जड़ से उखाड़े गए हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों