Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 2:13 - नवीन हिंदी बाइबल

13 जो खराई के मार्ग को छोड़कर अंधकार के मार्ग पर चलते हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 अंधेरी गलियों में आगे बढ़ जाने को वे सरल—सीधी राहों को तजते रहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 जो सीधाई के मार्ग को छोड़ देते हैं, ताकि अन्धेरे मार्ग में चलें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 दुर्जन धर्म का मार्ग छोड़कर अन्‍धकार के मार्ग पर चलते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 जो खराई के मार्ग को छोड़ देते हैं, ताकि अन्धेरे मार्ग में चलें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 जो अंधकारपूर्ण जीवनशैली को अपनाने के लिए खराई के चालचलन को छोड़ देते हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 2:13
21 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु दुष्‍टों का मार्ग घोर अंधकार के समान होता है; वे नहीं जानते कि वे किससे ठोकर खाते हैं।


वे हममें से निकले पर हमारे नहीं थे; क्योंकि यदि वे हमारे होते, तो हमारे साथ बने रहते। परंतु वे इसलिए निकले कि यह स्पष्‍ट हो जाए कि वे सब हमारे नहीं हैं।


जो मनुष्य बुद्धि के मार्ग से भटक जाए, वह मरे हुओं के बीच ठिकाना पाएगा।


क्योंकि देमास ने इस संसार को प्रिय समझकर मुझे छोड़ दिया और थिस्सलुनीके को चला गया है। क्रेसकेंस गलातिया को और तीतुस दलमतिया को चला गया है।


तब यीशु ने उनसे कहा,“ज्योति अभी थोड़े समय के लिए तुम्हारे बीच में है। जब तक ज्योति तुम्हारे पास है तब तक चलते रहो, कहीं ऐसा न हो कि अंधकार तुम्हें आ घेरे; जो अंधकार में चलता है वह नहीं जानता कि कहाँ जाता है।


परमेश्‍वर का भेजा हुआ एक मनुष्य आया, जिसका नाम यूहन्‍ना था।


वे न तो कुछ जानते हैं, न कुछ समझते हैं; वे अंधेरे में भटकते रहते हैं। पृथ्वी की पूरी नींव हिल जाती है।


उसके मुँह के वचन दुष्‍टता और छल से भरे हैं; उसने बुद्धि और भलाई के कार्य करना छोड़ दिया है।


वे सब भटक गए हैं, सब के सब भ्रष्‍ट हो गए हैं; कोई भलाई करनेवाला नहीं, एक भी नहीं।


क्योंकि परमेश्‍वर को जानने पर भी उन्होंने न तो परमेश्‍वर के योग्य उसकी महिमा की और न ही उसका धन्यवाद किया, बल्कि वे अपने विचारों में निरर्थक हो गए और उनका नासमझ मन अंधकारमय हो गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों