Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 19:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 खराई से चलनेवाला निर्धन मनुष्य उससे अच्छा है जो कुटिल बातें करता है और मूर्ख है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 वह गरीब श्रेष्ठ है, जो निष्कलंक रहता; न कि वह मूर्ख जिसकी कुटिलतापूर्ण वाणी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जो निर्धन खराई से चलता है, वह उस मूर्ख से उत्तम है जो टेढ़ी बातें बोलता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 जो गरीब मनुष्‍य सच्‍चाई के मार्ग पर चलता है, वह उस मूर्ख मनुष्‍य से श्रेष्‍ठ है जो छल-कपट की बातें करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जो निर्धन खराई से चलता है, वह उस मूर्ख से उत्तम है जो टेढ़ी बातें बोलता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 वह निर्धन व्यक्ति, जिसका चालचलन खराई है, उस व्यक्ति से उत्तम है, जो कुटिल है और मूर्ख भी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 19:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु मैं तो खराई से ही चलता रहूँगा। मुझे छुड़ा ले, और मुझ पर अनुग्रह कर।


वह सदा दयालु रहता है, और उधार देता है; और उसके वंश को आशिष मिलती है।


धर्मी अपने मित्र का मार्गदर्शन करता है, परंतु दुष्‍टों की चाल उन्हीं को भटका देती है।


जो खराई से चलता है, वह यहोवा का भय मानता है; परंतु जो टेढ़ी चाल चलता है, वह उसे तुच्छ जानता है।


यहोवा का भय मानने के साथ थोड़ा ही धन, उस अपार संपत्ति से उत्तम है जिसमें कष्‍ट पाए जाते हों।


धार्मिकता से कमाया गया थोड़ा धन, अन्याय की बड़ी कमाई से उत्तम है।


मनुष्य का दयालु होना शोभनीय है; और झूठा होने से उत्तम निर्धन होना है।


धर्मी जन खराई से चलता है; और उसके साथ उसकी संतान भी धन्य होती है।


खराई से चलनेवाला निर्धन मनुष्य, टेढ़ी चाल चलनेवाले धनी मनुष्य से उत्तम है।


अपने मुँह से कुटिल बात न बोल, और अपने होठों से छल की बातों को दूर रख।


यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्‍त कर ले परंतु अपने प्राण की हानि उठाए तो उसे क्या लाभ होगा? या मनुष्य अपने प्राण के बदले क्या देगा?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों