Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 17:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 घूस देनेवाला समझता है कि घूस एक जादुई मणि है, जहाँ कहीं वह जाता है, उसके काम सफल होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 घूँस देने वाले की घूँस महामंत्र जैसे लगती है, जिससे वह जहाँ भी जायेगा, सफल ही हो जायेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 देने वाले के हाथ में घूस मोह लेने वाले मणि का काम देता है; जिधर ऐसा पुरूष फिरता, उधर ही उसका काम सुफल होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 घूस देनेवाला मनुष्‍य घूस को जादू का चिराग समझता है; वह जहाँ-जहाँ जाता है, सफलता उसके चरण चूमती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 देनेवाले के हाथ में घूस मोह लेनेवाले मणि का काम देता है, ऐसा पुरुष जिधर फिरता, उधर ही उसका काम सफल होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 वह, जो घूस देता है, उसकी दृष्टि में घूस जादू-समान प्रभाव डालता है; इसके द्वारा वह अपना कार्य पूर्ण कर ही लेता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 17:8
19 क्रॉस रेफरेंस  

अर्थात् दो सौ बकरियाँ, बीस बकरे, दो सौ भेडे़ं, और बीस मेढे़;


अतः भेंट उससे पहले ही पार उतर गई, और वह स्वयं उस रात तंबू में रहा।


तब उनके पिता इस्राएल ने उनसे कहा, “यदि ऐसा है तो एक काम करो कि उस पुरुष के लिए भेंट-स्वरूप इस देश की अच्छी से अच्छी वस्तुओं में से कुछ को अपने बोरों में ले जाओ, जैसे कि थोड़ा सा बलसान, और थोड़ा सा मधु, और कुछ सुगंधित द्रव्य, और गंधरस, पिस्ते, और बादाम।


उसने ऊपर से अपना हाथ बढ़ाकर मुझे थाम लिया, और मुझे गहरे जल में से खींच लिया।


वह आकाशमंडल के एक सिरे से निकलता है, और उसके दूसरे सिरे तक चक्‍‍कर लगाता है; और उसकी गर्मी सब को पहुँचती है।


हे यहोवा, अपने सामर्थ्य में तू अति महान हो! हम गा गाकर तेरे पराक्रम की स्तुति करेंगे।


यहोवा की वाणी शक्‍तिशाली है, यहोवा की वाणी प्रतापमय है।


तू घूस न लेना, क्योंकि घूस साफ़-साफ़ देखनेवालों को भी अंधा कर देती है, और धर्मियों की बातें बिगाड़ देती है।


दुष्‍ट मनुष्य न्याय बिगाड़ने के लिए गुप्‍त में घूस लेता है।


मनुष्य द्वारा दी गई भेंट उसे अवसर प्रदान करती है, और उसे महापुरुषों के सामने पहुँचाती है।


गुप्‍त में दी गई भेंट क्रोध को शांत कर देती है, और चुपके से दिया गया उपहार प्रचंड क्रोध को ठंडा कर देता है।


निश्‍चय ही अत्याचार बुद्धिमान को बुद्धिहीन कर देता है, और घूस मन को भ्रष्‍ट कर देती है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों