Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 14:30 - नवीन हिंदी बाइबल

30 शांत मन, तन का जीवन है; परंतु ईर्ष्या हड्डियों को गला देती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 शान्त मन शरीर को जीवन देता है किन्तु ईर्ष्या हड्डियों तक को सड़ा देती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 शान्त मन, तन का जीवन है, परन्तु मन के जलने से हड्डियां भी जल जाती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 शान्‍त मन शरीर को स्‍वस्‍थ रखता है, पर क्रोध की ज्‍वाला हड्डियों को भी भस्‍म कर देती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 शान्त मन, तन का जीवन है, परन्तु मन के जलने से हड्डियाँ भी जल जाती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 शांत हृदय देह के लिए संजीवनी सिद्ध होता है, किंतु ईर्ष्या अस्थियों में लगे घुन-समान है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 14:30
14 क्रॉस रेफरेंस  

दुष्‍ट यह देखकर क्रोधित होगा। वह अपने दाँत पीसेगा और गल गलकर मर जाएगा। दुष्‍टों की लालसा पूरी न होगी।


मेरा मन तेरी विधियों को मानने में निर्दोष ठहरे, ऐसा न हो कि मुझे लज्‍जित होना पड़े।


गुणी पत्‍नी अपने पति का मुकुट है, परंतु निर्लज्‍ज पत्‍नी उसकी हड्डियों की सड़ाहट के समान है।


जब मन आनंदित होता है तो मुख पर प्रसन्‍न‍ता छा जाती है, परंतु जब मन दुःखी होता है तो आत्मा भी निराश हो जाती है।


आनंदित हृदय अच्छी औषधि है, परंतु निराश मन हड्डियों को सुखा देता है।


ऐसा करने से तेरा शरीर स्वस्थ रहेगा, और तेरी हड्डियाँ पुष्‍ट रहेंगी।


सब से अधिक अपने मन की चौकसी कर, क्योंकि जीवन का सोता उसी में है।


“कुलपतियों ने यूसुफ से ईर्ष्या करके उसे मिस्र जानेवालों के हाथ बेच डाला। परंतु परमेश्‍वर उसके साथ था,


वे सब प्रकार की अधार्मिकता, दुष्‍टता, लोभ और बुराई से भरकर ईर्ष्या, हत्या, झगड़े, छल और दुर्भावना से भर गए। वे चुगलखोर,


क्योंकि परमेश्‍वर ने हमें भय की नहीं बल्कि सामर्थ्य, प्रेम और संयम की आत्मा दी है।


या तुम सोचते हो कि पवित्रशास्‍त्र व्यर्थ ही कहता है कि परमेश्‍वर जिसने आत्मा को हमारे भीतर बसाया है, वह उसकी तीव्र लालसा करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों