Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 14:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 मूर्ख की बातें उसकी पीठ पर छड़ी लगवाती हैं, परंतु बुद्धिमानों के शब्द उनकी रक्षा करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 मूर्ख की बातें उसकी पीठ पर डँडे पड़वाती है। किन्तु बुद्धिमान की वाणी रक्षा करती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 मूढ़ के मुंह में गर्व का अंकुर है, परन्तु बुद्धिमान लोग अपने वचनों के द्वारा रक्षा पाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 मूर्ख मनुष्‍य के मुंह में गर्व का अंकुर फूटता है, और वह विपत्ति को बुलाता है; पर बुद्धिमान मनुष्‍य के ओंठों से निकले शब्‍द उसकी रक्षा करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 मूढ़ के मुँह में गर्व का अंकुर है, परन्तु बुद्धिमान लोग अपने वचनों के द्वारा रक्षा पाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 मूर्ख के मुख से निकले शब्द ही उसके दंड के कारक बन जाते हैं, किंतु बुद्धिमानों के होंठों से निकले शब्द उनकी रक्षा करते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 14:3
21 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा सब चापलूसी भरे होंठों को और बड़ी-बड़ी बातें कहनेवाली जीभ को काट डाले।


झूठ बोलनेवाले मुँह जो अहंकार और अपमान से धर्मी के विरुद्ध निंदा की बातें बोलते हैं, बंद हो जाएँ।


मेरा प्राण सिंहों के बीच में है। मुझे उन लोगों के बीच लेटना पड़ता है जो मनुष्यों को निगल जाते हैं, अर्थात् ऐसे मनुष्यों के बीच जिनके दाँत भाले और तीर के समान हैं और जिनकी जीभ तेज़ तलवार है।


दुष्‍टों के शब्द प्राणघातक होते हैं, परंतु सीधे लोगों की बातें लोगों की रक्षा करती हैं।


जो अपने मुँह की चौकसी करता है, वह अपने प्राण की रक्षा करता है; पर जो व्यर्थ की बातें करता है, उसका विनाश होता है।


जहाँ बैल नहीं, वहाँ चरनी साफ़ तो रहती है, परंतु बैल के बल से बहुतायत की उपज होती है।


मूर्ख का बोलना झगड़ा उत्पन्‍न करता है, और उसके मुँह की बातें मार खाने के योग्य ठहरती हैं।


मूर्ख की बातों के कारण उसका विनाश होता है, और उसके शब्द उसके प्राण के लिए फंदा बनते हैं।


“अभिमानी,” “अहंकारी,” और “ठट्ठा करनेवाला,” उसी मनुष्य के नाम हैं जो बड़े घमंड के साथ कार्य करता है।


जो अधर्म का बीज बोता है वह अनर्थ ही काटेगा, और उसके क्रोध की लाठी टूट जाएगी।


लालची मनुष्य झगड़ा उत्पन्‍न करता है, परंतु जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह फलता-फूलता है।


वे घमंड की व्यर्थ बातें बोलने और शारीरिक अभिलाषाओं और लुचपन के द्वारा उन लोगों को फँसा लेते हैं जो भटके हुओं में से अभी निकल ही रहे हैं।


उन्होंने मेमने के लहू के द्वारा और अपनी साक्षी के वचन के द्वारा उस पर जय प्राप्‍त की, और अपने प्राणों को प्रिय नहीं जाना, यहाँ तक कि मृत्यु भी सह ली।


क्योंकि तूने मेरे धीरज के वचन का पालन किया है, इसलिए मैं भी तुझे परीक्षा की उस घड़ी से बचाऊँगा जो पृथ्वी पर रहनेवालों को परखने के लिए समस्त संसार पर आने वाली है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों