Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 14:14 - नवीन हिंदी बाइबल

14 जिसका मन परमेश्‍वर से हट जाता है, वह अपने आचरण का फल भोगता है, परंतु भला मनुष्य अपने अच्छे कार्यों के फल से तृप्‍त होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 विश्वासहीन को, अपने कुमार्गो का फल भुगतना पड़ेगा; और सज्जन सुमार्गो का प्रतिफल पायेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 जिसका मन ईश्वर की ओर से हट जाता है, वह अपनी चाल चलन का फल भोगता है, परन्तु भला मनुष्य आप ही आप सन्तुष्ट होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 कुटिल मनुष्‍य को अपने दुराचरण का फल निस्‍सन्‍देह भोगना पड़ता है; पर सज्‍जन को उसके सत्‍कर्मों का पुरस्‍कार मिलता है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 जिसका मन ईश्‍वर की ओर से हट जाता है, वह अपनी चालचलन का फल भोगता है, परन्तु भला मनुष्य आप ही आप सन्तुष्‍ट होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 विश्वासहीन व्यक्ति अपनी ही नीतियों का परिणाम भोगेगा, किंतु धर्मी अपनी नीतियों का.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 14:14
20 क्रॉस रेफरेंस  

उसे शाप देना पसंद था, पर शाप उसी पर आ पड़ा; वह आशिष देने से प्रसन्‍न न होता था, इसलिए आशिष उससे दूर रही।


मनुष्य अपने मुँह से निकले शब्दों के अनुसार भली वस्तुओं से तृप्‍त होता है, और उसे अपने ही हाथों के कार्य का प्रतिफल मिलता है।


धर्मी की कोई हानि नहीं होती, परंतु दुष्‍ट लोग विपत्तियों से घिरे रहते हैं।


मन अपने दुःख को स्वयं जानता है, और कोई पराया उसके आनंद में सहभागी नहीं होता।


भोला मनुष्य तो हर बात पर विश्‍वास करता है, परंतु समझदार मनुष्य समझ बूझकर कदम बढ़ाता है।


मनुष्य का पेट उसके मुँह से निकले शब्दों से भरता है, और वह अपने होंठों के फल से संतुष्‍ट होता है।


यदि तू बुद्धिमान हो तो बुद्धि का लाभ तुझे ही मिलेगा; और यदि तू ठट्ठा करता है तो तू ही दुःख उठाएगा।


परंतु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूँगा, वह अनंत काल तक कभी प्यासा न होगा, बल्कि जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें अनंत जीवन के लिए उमड़नेवाला जल का सोता बन जाएगा।”


यह हमारा गर्व अर्थात् हमारे विवेक की साक्षी है कि हमने इस संसार में, विशेषकर तुम्हारे प्रति, शारीरिक ज्ञान के अनुसार नहीं बल्कि परमेश्‍वर के अनुग्रह के अनुसार, भक्‍तिपूर्ण खराई और सच्‍चाई से आचरण किया है।


प्रत्येक व्यक्‍ति अपने ही कार्य को परखे और तब उसे किसी दूसरे पर नहीं बल्कि स्वयं पर ही गर्व होगा;


क्योंकि जो अपने शरीर के लिए बोता है वह शरीर से विनाश की कटनी काटेगा, परंतु जो आत्मा के लिए बोता है वह आत्मा से अनंत जीवन की कटनी काटेगा।


हे भाइयो, सावधान रहो, कहीं ऐसा न हो कि तुममें से किसी का मन बुरा और अविश्‍वासी हो और वह तुम्हें जीवित परमेश्‍वर से दूर कर दे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों