नीतिवचन 13:2 - नवीन हिंदी बाइबल2 मनुष्य अपने मुँह से निकले शब्दों के कारण भली वस्तुओं का आनंद उठाता है, परंतु विश्वासघाती लोगों का मन हिंसा से ही तृप्त होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 सज्जन अपनी वाणी के सुफल का आनन्द लेता है, किन्तु दुर्जन तो सदा हिंसा चाहता हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 सज्जन अपनी बातों के कारण उत्तम वस्तु खाने पाता है, परन्तु विश्वासघाती लोगों का पेट उपद्रव से भरता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 सज्जन अपने मीठे वचनों से मीठा फल ही खाता है; किन्तु विश्वासघाती मनुष्य की इच्छा सदा हिंसा ही होती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 सज्जन अपनी बातों के कारण उत्तम वस्तु खाने पाता है, परन्तु विश्वासघाती लोगों का पेट उपद्रव से भरता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 मनुष्य अपनी बातों का ही प्रतिफल प्राप्त करता है, किंतु हिंसा ही विश्वासघाती का लक्ष्य होता है. अध्याय देखें |