Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 12:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 गुणी पत्‍नी अपने पति का मुकुट है, परंतु निर्लज्‍ज पत्‍नी उसकी हड्डियों की सड़ाहट के समान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 एक उत्तम पत्नी के साथ पति खुश और गर्वीला होता है। किन्तु वह पत्नी जो अपने पति को लजाती है वह उसको शरीर की बीमारी जैसे होती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 भली स्त्री अपने पति का मुकुट है, परन्तु जो लज्जा के काम करती वह मानो उसकी हड्डियों के सड़ने का कारण होती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 चरित्रवान पत्‍नी अपने पति की शोभा है, पर व्‍यभिचारिणी पत्‍नी मानो अपने पति की हड्डियों का क्षय है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 भली स्त्री अपने पति का मुकुट है, परन्तु जो लज्जा के काम करती वह मानो उसकी हड्डियों के सड़ने का कारण होती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 अच्छे चाल-चलनवाली पत्नी अपने पति का शिरोमणि होती है, किंतु वह पत्नी, जो पति के लिए लज्जा का विषय है, मानो पति की अस्थियों में लगा रोग है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 12:4
16 क्रॉस रेफरेंस  

सुंदर परंतु विवेकहीन स्‍त्री, थूथन में सोने की नथ पहने सूअर के समान होती है।


धर्मियों के विचार न्यायसंगत होते हैं, परंतु दुष्‍टों की युक्‍तियाँ कपटपूर्ण होती हैं।


बुद्धिमान स्‍त्री अपने घर को बनाती है, परंतु मूर्ख स्‍त्री उसे अपने ही हाथों से उजाड़ देती है।


शांत मन, तन का जीवन है; परंतु ईर्ष्या हड्डियों को गला देती है।


जो पत्‍नी प्राप्‍त करता है, वह भलाई प्राप्‍त करता है, और उस पर यहोवा का अनुग्रह होता है।


झगड़ालू और चिड़चिड़ी पत्‍नी के साथ रहने से जंगल में रहना उत्तम है।


झगड़ालू पत्‍नी के साथ घर के भीतर रहने की अपेक्षा छत पर एक कोने में रहना अच्छा है।


घृणित स्‍त्री का ब्याहा जाना, और दासी का अपनी स्वामिन का स्थान ले लेना।


“बहुत सी स्‍त्रियाँ भले कार्य करती हैं, पर तू उन सब से श्रेष्‍‍ठ है।”


फिर भी, प्रभु में न तो स्‍त्री बिना पुरुष के और न पुरुष बिना स्‍त्री के है,


पुरुष के लिए सिर ढकना उचित नहीं, क्योंकि वह परमेश्‍वर का स्वरूप और महिमा है; परंतु स्‍त्री तो पुरुष की महिमा है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों