Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 12:28 - नवीन हिंदी बाइबल

28 धार्मिकता के मार्ग में जीवन है, और उसके पथ में मृत्यु है ही नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 नेकी के मार्ग में जीवन रहता है, और उस राह के किनारे अमरता बसती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 धर्म की बाट में जीवन मिलता है, और उसके पथ में मृत्यु का पता भी नहीं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 धर्म का मार्ग जीवन का मार्ग है; पर टेढ़े रास्‍ते पर चलना मृत्‍यु को बुलावा देना है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 धर्म के मार्ग में जीवन मिलता है, और उसके पथ में मृत्यु का पता भी नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 धर्म का मार्ग ही जीवन है; और उसके मार्ग पर अमरत्व है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 12:28
17 क्रॉस रेफरेंस  

धर्मी का परिश्रम जीवन के लिए है, परंतु दुष्‍ट की कमाई पाप का कारण हो जाती है।


दुष्‍टता से प्राप्‍त धन से लाभ नहीं होता, परंतु धार्मिकता मृत्यु से छुड़ाती है।


जो धार्मिकता में स्थिर रहता है, वह जीवन की ओर जाता है; परंतु जो बुराई का पीछा करता है, वह मृत्यु की ओर बढ़ता है।


क्योंकि जो मुझे पाता है, वह जीवन पाता है और उस पर यहोवा की कृपा होती है।


मेरे द्वारा ही तेरी आयु बढ़ेगी, और तेरे जीवन के वर्ष अधिक होंगे।


ताकि जिस प्रकार पाप ने मृत्यु में राज्य किया, उसी प्रकार अनुग्रह भी धार्मिकता से हमारे प्रभु यीशु मसीह के द्वारा अनंत जीवन के लिए राज्य करे।


यदि तुम जानते हो कि वह धर्मी है, तो यह भी जानते हो कि प्रत्येक जो धार्मिकता का कार्य करता है वह उससे उत्पन्‍न‍ हुआ है।


बच्‍चो, कोई तुम्हें भरमा न दे। जो धार्मिकता के कार्य करता है वह वैसा ही धर्मी है, जैसा वह धर्मी है।


हे प्रिय, बुराई का नहीं बल्कि भलाई का अनुकरण कर। जो भलाई करता है वह परमेश्‍वर से है; पर जो बुराई करता है उसने परमेश्‍वर को नहीं देखा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों