नीतिवचन 1:19 - नवीन हिंदी बाइबल19 अनुचित रीति से कमाई करनेवाले सब लोभियों की चाल ऐसी ही होती है, और यही उनके प्राण के नष्ट होने का कारण होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 जो ऐसे बुरे लाभ के पीछे पड़े रहते हैं उन सब ही का यही अंत होता है। उन सब के प्राण हर ले जाता है; जो इस बुरे लाभ को अपनाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 सब लालचियों की चाल ऐसी ही होती है; उनका प्राण लालच ही के कारण नाश हो जाता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 हिंसक लोभियों का आचरण ऐसा ही होता है, पर उनका लोभ ही उनकी मृत्यु का कारण बनता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 सब लालचियों की चाल ऐसी ही होती है, उनका प्राण लालच ही के कारण नष्ट हो जाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 यही चाल है हर एक ऐसे व्यक्ति की, जो अवैध लाभ के लिए लोभ करता है; यह लोभ अपने ही स्वामियों के प्राण ले लेगा. अध्याय देखें |