Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 9:34 - नवीन हिंदी बाइबल

34 परंतु फ़िरौन ने जब देखा कि पानी और ओलों का बरसना तथा बादलों का गरजना बंद हो गया है, तो उसने फिर पाप किया और अपने मन को कठोर किया; उसके साथ-साथ उसके कर्मचारियों ने भी ऐसा ही किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 जब फिरौन ने देखा कि वर्षा, ओले और गर्जन बन्द हो गए तो उसने फिर गलत काम किया। वह और उसके अधिकारी फिर हठ पकड़े रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 यह देख कर कि मेंह और ओलों और बादल का गरजना बन्द हो गया फिरौन ने अपने कर्मचारियों समेत फिर अपने मन को कठोर करके पाप किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 जब फरओ ने देखा कि वर्षा, ओला-वृष्‍टि और मेघों की गरज बन्‍द हो गई तब उसने पुन: पाप किया। उसने एवं उसके कर्मचारियों ने अपने हृदय को कठोर किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 परन्तु यह देखकर कि मेंह और ओलों और बादल का गरजना बन्द हो गया, फ़िरौन ने अपने कर्मचारियों समेत फिर अपने मन को कठोर करके पाप किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 जैसे ही फ़रोह ने देखा कि ओले गिरना तथा बादल गरजना रुक गया, उन्होंने पाप किया और उसने और उसके सेवकों ने अपना मन कठोर कर लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 9:34
11 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा ने मूसा से कहा, “जब तू मिस्र में पहुँचे, तो फ़िरौन के सामने वे सब चमत्कार अवश्य दिखाना जो मैंने तेरे अधिकार में किए हैं। परंतु मैं उसके मन को कठोर करूँगा, जिससे वह मेरी प्रजा को जाने नहीं देगा।


तब यहोवा ने मूसा से कहा, “फ़िरौन का मन कठोर हो गया है; वह इन लोगों को जाने नहीं देता।


परंतु जब फ़िरौन ने देखा कि उसे आराम मिला है तो जैसा यहोवा ने कहा था, उसने अपने मन को फिर से कठोर किया, और उनकी न सुनी।


जब मूसा ने फ़िरौन के महल और नगर से बाहर जाकर यहोवा की ओर हाथ फैलाए, तो बादलों का गरजना तथा ओलों का बरसना रुक गया, और फिर भूमि पर वर्षा न हुई।


इस प्रकार, जैसा यहोवा ने मूसा के द्वारा कहा था, फ़िरौन का मन फिर कठोर हो गया, और उसने इस्राएलियों को जाने नहीं दिया।


बुरे काम के दंड की आज्ञा तुरंत नहीं दी जाती, इस कारण मनुष्यों का मन बुरा काम करने की इच्छा से भरा रहता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों