Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 9:32 - नवीन हिंदी बाइबल

32 पर गेहूँ और कठिया गेहूँ नष्‍ट न हुए, क्योंकि वे बढ़े न थे।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 गेहूँ और कठिया नामक गेहूँ अन्य अन्नों से बाद में पकते हैं अतः ये फसलें नष्ट नहीं हुई थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 पर गेहूं और कठिया गेहूं जो बढ़े न थे, इस कारण वे मारे न गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 किन्‍तु गेहूं और कठिया गेहूं नष्‍ट नहीं हुए। वे विलम्‍ब से बढ़ते हैं।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 पर गेहूँ और कठिया गेहूँ जो बढ़े न थे, इस कारण वे मारे न गए—

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 लेकिन गेहूं नष्ट नहीं हुआ था, क्योंकि उसका उपज देर से होता है.)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 9:32
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा ने मूसा से कहा, “मिस्र देश के ऊपर अपना हाथ बढ़ा कि टिड्डियाँ मिस्र देश पर चढ़ आएँ और इस देश के प्रत्येक पौधे को, यहाँ तक कि ओलों से जो कुछ बच गया है, उसे चट कर जाएँ।”


तब मूसा ने अपना हाथ आकाश की ओर बढ़ाया, और सारे मिस्र देश में तीन दिन तक घोर अंधकार छाया रहा।


वे भूमि की सतह को ऐसे ढक लेंगी कि भूमि दिखाई भी न पड़ेगी, और ओलों से तुम्हारा जो कुछ भी बच गया है उसे वे चट कर जाएँगी, और मैदान में तुम्हारे जितने भी वृक्ष लगे हैं उन्हें भी वे चट कर जाएँगी;


(सन और जौ तो ओलों से नष्‍ट हो गए, क्योंकि जौ की बालें निकल चुकी थीं और सन में कलियाँ लगी हुई थीं;


जब मूसा ने फ़िरौन के महल और नगर से बाहर जाकर यहोवा की ओर हाथ फैलाए, तो बादलों का गरजना तथा ओलों का बरसना रुक गया, और फिर भूमि पर वर्षा न हुई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों