Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 8:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 फिर यहोवा ने वैसा ही किया। फ़िरौन का भवन, उसके कर्मचारियों के घर और सारा मिस्र देश डाँसों के झुंड से भर गया; और उन डाँसों के कारण वह पूरा देश उजाड़ हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 अतः यहोवा ने वही किया, उसने जो कहा झुण्ड की झुण्ड मक्खियाँ मिस्र में आईं। मक्खियाँ फ़िरौन के घर और उसके सभी अधिकारियों के घर में भरी थीं। मक्खियाँ पूरे मिस्र देश में भरी थीं। मक्खियाँ देश को नष्ट कर रही थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और यहोवा ने वैसा ही किया, और फिरौन के भवन, और उसके कर्मचारियों के घरों में, और सारे मिस्र देश में डांसों के झुंड के झुंड भर गए, और डांसों के मारे वह देश नाश हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 प्रभु ने वैसा ही किया। डांसों के विशाल झुण्‍ड ने फरओ के महल और कर्मचारियों के प्रासादों पर, समस्‍त मिस्र देश पर आक्रमण किया। देश डांसों के कारण नष्‍ट हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 और यहोवा ने वैसा ही किया, और फ़िरौन के भवन और उसके कर्मचारियों के घरों में, और सारे मिस्र देश में डांसों के झुंड के झुंड भर गए, और डांसों के मारे वह देश नष्‍ट हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 अगले दिन याहवेह ने वही किया. फ़रोह के राजमहल में तथा उसके सेवकों के घरों को, कीटों से भर दिया. पूरा मिस्र देश कीटों के कारण नाश हो गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 8:24
6 क्रॉस रेफरेंस  

उसने आज्ञा दी, और डाँसों के झुंड आ गए, और उनके सारे देश में कुटकियाँ छा गईं।


उसने उनके बीच डाँसों के झुंड भेजे जिन्होंने उन्हें काटा, और मेंढक भेजे जिन्होंने उन्हें उजाड़ दिया।


लोगों ने उन्हें इकट्ठा करके उनके ढेर लगा दिए, और सारा देश दुर्गंध से भर गया।


यदि तू मेरे लोगों को जाने न देगा तो देख, मैं तुझ पर, तेरे कर्मचारियों पर, तेरी प्रजा पर, और तेरे घरों में डाँसों के झुंड भेजूँगा। मिस्रियों के घर और वह भूमि जहाँ वे रहते हैं, डाँसों से भर जाएगी।


मैं अपने लोगों और तेरे लोगों में अंतर करूँगा। यह चिह्‍न कल प्रकट होगा।’ ”


मेंढक तुझ पर, तेरी प्रजा पर, और तेरे सब कर्मचारियों पर चढ़ जाएँगे।’ ”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों