Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 6:25 - नवीन हिंदी बाइबल

25 हारून के पुत्र एलीआज़ार ने पूतीएल की एक बेटी से विवाह किया, और उससे पीनहास उत्पन्‍न हुआ। उनके कुलों के अनुसार लेवियों के पूर्वजों के मुख्य पुरुष ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 हारून के पुत्र एलाजार ने पूतीएल की पुत्री से विवाह किया और उन्होंने पीनहास को जन्म दिया। ये सभी लोग इस्राएल के पुत्र लेवी से थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और हारून के पुत्र एलाजार ने पूतीएल की एक बेटी को ब्याह लिया; और उससे पीनहास उत्पन्न हुआ जिन से उनका कुल चला। लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरूष ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 हारून के पुत्र एलआजर ने पूटीएल की पुत्री से विवाह किया। उसने पीनहास नामक पुत्र को जन्‍म दिया। ये ही अपने-अपने गोत्रों के क्रम में लेवी वंश के पूर्वजों के परिवार के मुखिया हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 हारून के पुत्र एलाजार ने पूतीएल की एक बेटी से विवाह किया; और उससे पीनहास उत्पन्न हुआ। इन्हीं से उनका कुल चला। लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 अहरोन के पुत्र एलिएज़र ने पुतिएल की पुत्री से विवाह किया, जिससे फिनिहास पैदा हुए. ये लेवी वंश के कुलों के मुखिया थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 6:25
9 क्रॉस रेफरेंस  

हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों